HomeBreaking Newsअब कोरबा जिले के पाली क्षेत्र बुड़बुड स्थित नई कोयला खदान पर...

अब कोरबा जिले के पाली क्षेत्र बुड़बुड स्थित नई कोयला खदान पर कोयला तस्करों की नजर इस क्षेत्र में भी बढ़ रहा कोयला तस्करी का कारोबार

छत्तीसगढ़/कोरबा पाली :- अब कोरबा जिले के नई नवेली कोयला खदान सराईपाली प्रोजेक्ट की बुड़बुड़ कोयला खदान से कोयले की चोरी और तस्करी का कारोबार जिस बड़ी तेजी और व्यापक स्तर पर फल- फूल रहा है जिससे इस शांति मय क्षेत्र में अशांति फैलने की भारी संभावना व्यक्त की जा रही है  बुड़बुड़ खदान में सक्रिय कोल माफियाओं द्वारा रात- दिन बेखौफ होकर कोयले के काले कारोबार को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। जिनके द्वारा खदान के आसपास ग्रामों के निवासी भोले- भाले ग्रामीणों को चंद पैसों का लालच देकर काले हीरे की चोरी करवाया जा रहा है तथा जिसे एक स्थान पर इकट्ठा कराकर बाद में ट्रक, ट्रेलर, ट्रेक्टर में भरकर तस्करी के माध्यम से अन्यंत्र खपाया जा रहा है। इस प्रकार बुड़बुड़ खदान से रोजाना लगभग 8- 10 गाड़ी कोयले की चोरी और तस्करी बेरोकटोक किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिससे इस काले कारोबार से जुड़े लोग दिन दूनी- रात चौगुनी तरक्की कर रहे है।  एक बात तो तय है कि जिले में कोयला कबाड़ डीजल चोरी रोकने सभी तंत्र फेल हैं और माफियाओं के आगे नतमस्तक हैं ।

Must Read