HomeBreaking Newsराष्ट्रव्यापी हड़ताल त्यौहार की तरह होने लगी है, यह हड़ताल गैर कानूनी...

राष्ट्रव्यापी हड़ताल त्यौहार की तरह होने लगी है, यह हड़ताल गैर कानूनी है, फर्जी नेताओं के द्वारा की जा रही है, श्रमिकों का नेता वही हो जो स्थानीय हो और 40 साल नौकरी की हो, यही लेबर कोर्ट में लिखा है इसीलिए इनके पेट में दर्द हो रहा है : दीपक जायसवाल

छत्तीसगढ़/कोरबा :- केंद्र सरकार की नीतियों व निजी करण सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त श्रमिक संगठन के आह्वान पर 28 एवं 29 मार्च की दो दिवसी हड़ताल शुरू हो गई है देशव्यापी हड़ताल का कोल सेक्टर में खास असर देखने को मिल रहा है जहां केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आंदोलन के जरिए कोयला खदानों में प्रदर्शन किया जा रहा है हालांकि खदानों के उत्पादन मैं हड़ताल का कितना असर होगा या हड़ताल के बाद ही कहा जा सकता है क्योंकि कोल इंडिया के सीएमडी डॉक्टर पीएस मिश्रा द्वारा श्रमिकों से हड़ताल में शामिल ना होने की भी अपील की गई है उन्होंने कहा कि श्रमिकों के वेतन और सेवा शर्तों पर विचार विमर्श के लिए जेबीसीसीआई 11 का गठन किया जा चुका है और समस्याओं पर जल्द ही बातचीत शुरू करेंगे वही देशव्यापी इस दो दिवसीय हड़ताल में केंद्रीय श्रमिक संगठनों मैं भी 2 फूट नजर आ रही है कई महत्वपूर्ण केंद्रीय श्रम संगठन जैसे बीएमएस, एन एफ आईटी यू, आरसीएमसी एच एम के पी जैसे महत्वपूर्ण संगठन इस हड़ताल के समर्थन में नहीं आए हैं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए इस हड़ताल को गैरकानूनी , राजनीति से प्रेरितऔर फर्जी नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ हित के लिए होना बताया है,

बाहरी लोग औद्योगिक क्षेत्र में आकर नेतागिरी कर रहे हैं यह बंद हो यही लेबर कोर्ट में लिखा है इसलिए नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है और वह हड़ताल में शामिल हो रहे हैं एनएफआई टी यू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ दीपक जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हड़ताल में ट्रेड यूनियन के पर यह आरोप लगाए हैं इसके साथ-साथ उन्होंने एसईसीएल के अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन में नाकाम एसईसीएल के कुछ अधिकारी हड़ताल के जरिए अपनी नाकामी छुपाते हैं

एसईसीएल के अधिकारी फर्जी कॉल स्टाफ की रिपोर्ट भी बनाते हैं जिसकी जांच हो जाए तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ जाए डॉक्टर दीपक जायसवाल ने चैलेंज करते हुए कहा कि कोल इंडिया के मैनेजर पत्रकारों के सामने कोयला नापतोल करा दें यदि कोयले का फर्जी स्टॉक नहीं आया नेतागिरी छोड़ दूंगा इसी तरह के अन्य विभिन्न गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ दीपक जायसवाल ने हड़ताल के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए पत्रकारों के सामने अपनी बातें रखी और हड़ताल को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित होना बताया और कहा यह हड़ताल त्यौहारी सीजन की तरह हो गई है ।

 

Must Read