HomeBreaking Newsकोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की...

कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं जानी, कई कार्यक्रमों में हुई शामिल

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरोना संकट टलने के बाद कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत इन दिनों लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं जहां ग्रामीणों के बीच जाकर वह लोगों की समस्याएं सुन रही हैं और उनका निराकरण करने का प्रयास कर रही हैं इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी लेने ग्रामीणों के बीच पहुंच रही हैं और उन पर क्षेत्रीय विधायक से भी चर्चा कर रही हैं उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन राशन जमीन के पट्टे जैसी समस्याएं हैं और कोरबा कलेक्टर रानू साहू द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार योजना के तहत गांव गांव जाकर जिस तरह से लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं काफी सराहनीय है और लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है वहीं जिले में मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के नाम एवं जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज को स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के नाम से नामकरण संबंधी मामले में मुख्यमंत्री द्वारा हुई घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा की दोनों ही आदरणीय वरिष्ठ है नामकरण के साथ-साथ हमें लोगों के हित के लिए होने वाले काम पर ध्यान देना चाहिए मेडिकल कॉलेज होने से क्षेत्रीय विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा और वह डॉक्टर बन के अपने क्षेत्र में सेवा दे सकेंगे हमें अपने क्षेत्र के विकास और जनता की जरूरतों पर कार्य करना चाहिए श्रीमती ज्योत्सना महंत के ग्रामीण दौरे पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कवंर सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।

Must Read