छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मनरेगा अधिकारी /कर्मचारियों ने नियमितीकरण की माँग को लेकर सोमवार को धरनास्थल तानसेन चौक से कोसावाडी, ब्लू बर्ड स्कूल होते हुए रैली निकाल कर कलेक्टोरेट परिसर में मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन श्री बृजेंद्र पाटले डिप्टी कलेक्टर को सौंपा.
गौरतलब है कि मनरेगा अधिकारी /कर्मचारी अपनी 02 सूत्रीय मांगों – चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाये तथा नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोज़गार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे, को लेकर 04 अप्रेल से जिला सहित प्रदेश स्तर पर मनरेगा कर्मी काम बंद कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. इसी श्रंखला में आज मनरेगा जिला संघ के जिला सरंक्षक श्री संदीप डिकसेना, जिला अध्यक्ष श्री कमलेश मिश्रा, दिलीप मेहता, विकास सोनी ने मान. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ।