HomeBreaking Newsदीपका मे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का बैठक सम्पन्न 

दीपका मे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का बैठक सम्पन्न 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- दिनांक 11/12/2024 दिन- बुधवार को “छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना” और “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” दीपका खंड का संयुक्त बैठका रखा गया था जिसमे सेनानीयो को नवीन जिम्मेदारी सौपी गयी तथा, संगठन विस्तार किया गया ।

- Advertisement -

जिसमे प्रमुख जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद राठौर, जिलाध्यक्ष कोरबा जनैन्द्र कुर्रे, जिलाध्यक्ष कोरबा छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना सुरजीत सोनी, खंड अध्यक्ष दीपका जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी लाला साहू, खंड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना बसंत चंद्राकर, खंड संगठन मंत्री जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी दीपका रोहित कश्यप, खंड मंत्री जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी नरेंद्र कुमार परधान, जिला संगठन मंत्री कोरबा सुरेश पटेल, राकेश यादव, सागर कुर्रे, छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना से चमेली ध्रुव उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना खंड दीपका में नवीन पदभार के रूप में…
खंड संयोजक ओम केंवट,
खंड महामंत्री ओम शंकर राज,
खंड संगठन मंत्री महीलाल यादव,
खंड सह सचिव अमरजीत सिंह (चिंटू),
कार्य कारणी सदस्य अवध मरावी को पदभार सौपा गया ।

संगठन विस्तार के साथ साथ सामने होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से प्रत्यासी मैदान में उतारने की बात को लेकर विशेष चर्चा किया गया ।

Must Read