छत्तीसगढ़/कोरबा – बैंक खाते से छल पूर्वक आधार कार्ड प्रोसेस सिस्टम के माध्यम से नेहरू नगर बालको निवासी अशिक्षित महिला खातेदार के खाते से चालाकी करते हुए रूमगरा निवासी दिलीप यादव नामक व्यक्ति द्वारा घर पहुंच जन सुविधा केंद्र संचालन के नाम पर शासन की योजना महतारी वंदना योजना की प्रतिमाह 1000/ एक हजार रुपए मिलने वाली राशि को एपीएस सिस्टम से अंगूठा लगाकर सेवा शुल्क सहित देने के झांसे में लेकर खातेदार के अन्य बैंक के बचत खाते से 61000/ इकसठ हजार रुपए की राशि मार्च माह 2024 से अगस्त माह 2024 तक सात बार में छल पूर्वक निकाल लिया था। जिसकी जानकारी अशिक्षित महिला खातेदार को बैंक स्टेट मेट से प्राप्त होने पर महिला को ज्ञात हुआ। जिसके बाद दिलीप यादव से संपर्क करने पर गोल मोल जवाब दिया गया तब महिला खातेदार ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कोरबा से लिखित में दिनांक 17/8/2024 को किया और ऑन लाइन साइबर कंप्लेंट बालको थाने में किया जिस पर विवेचना उपरांत मामले में एफ आई आर दर्ज किए जाने की बात थाने द्वारा आवेदिका को कही गई। जिसके बाद से आवेदिका को कई चक्कर एफ आई आर दर्ज कराने हेतु थाने के लगाने पड़े। कार्यवाही नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोरबा के समक्ष आवेदन दिनांक 12/11/2024 को प्रस्तुत किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा के आदेश पर आज दिनांक 11/12/2024 को दिलीप यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी मामले में एफ आई आर बालको थाने में दर्ज किया गया। लंबे समय प्रतीक्षा और प्रयास उपरांत अंततः पीड़ित की शिकायत पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया।