HomeBreaking Newsनेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने ईवीएम से मतदान करने पर लगाए...

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने ईवीएम से मतदान करने पर लगाए गड़बड़ी के आरोप

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के नामांकन फॉर्म भरने के दौरान उपस्थित रहे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मीडिया से चर्चा में ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने विपक्षी सरकार पर आरोप लगाया और कहा है कि ईवीएम को इन्होंने बनावाया ही इस तरह है ताकि पूरी गड़बड़ी किया जा सके इसकी पूरी व्यवस्था की गई है
नगरीय चुनाव में ईवीएम से मतदान निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता….. ऐसा आरोप नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने लगाया है….. वही नगरीय चुनाव के रिजल्ट को लेकर उन्होंने कोरबा नगर निगम को भारी मतों से जीत का दावा भी किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं कार्यकर्ता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और हमारे कोरबा जिले सहित अन्य प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं के इस उत्साह के साथ जीत दर्ज कर कांग्रेस को विजयी बनाएंगे और शहर में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ।

- Advertisement -

Must Read