HomeBreaking Newsकोरबा ताप विद्युत गृह टू हंड्रेड के स्क्रैप उठाओ की अवधि समाप्त...

कोरबा ताप विद्युत गृह टू हंड्रेड के स्क्रैप उठाओ की अवधि समाप्त 120 मेगा वाट ताप विद्युत गृह से अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार स्क्रैप करा रहा चोरी, अब तक करोड़ों का माल अवैध तरीके से पार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- सीएसईबी पावर प्लांट से बड़े पैमाने पर स्क्रैप की हो रही चोरी कोरबा में सीएसईबी के पुराने हो चुके कोरबा ताप विद्युत गृह पूर्व 440 मेगा वाट की यूनिट बंद हो चुकी है जिसमें से 50-50 मेगा वाट के चार यूनिट के स्क्रैप की नीलामी पिछले वर्ष 75 करोड़ मे हुई थी जो किसी रायपुर की फर्म को मिला था उस समय मीडिया में यह भी हल्ला हुआ था कि इन चार यूनिटों की बोली लगभग 350 करोड़ की होनी चाहिए लेकिन ठेकेदार को फायदा पहुंचाने सेटिंग से इस 50-50 मेगा वाट की चार यूनिटों को 75 करोड़ों में कौड़ियों के मोल नीलाम कर दिया गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेकिन ठेकेदार का पेट इसमें भी नहीं भरा तो उसने कंपास के अंदर ही 120-120 की दो यूनिट जिनके स्क्रैप का टेंडर नहीं हुआ था उसमें से भारी मात्रा में अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों की मदद से कबाड़ की चोरी कर ले गया जो आज भी बदस्तूर जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कबाड़ी ठेकेदार के स्क्रैप उठाने टेंडर अवधि पूरी हो चुकी है बावजूद इसके कबाड़ी लगातार यूनिट से कबाड़ निकाल रहा है जब की अवधि समाप्त होने के बाद ठेकेदार के ऊपर पेनाल्टी लगाई जाती है लेकिन उसके ऊपर पेनाल्टी अधिकारियों द्वारा नहीं लगाई गई है अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा अवधि बढ़ाने आवेदन दिया गया है ।

किन कारणों से स्क्रैप उठाने में हुई देरी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से इस कबाड़ी ठेकेदार को 50-50 मेगा वाट की चार यूनिटों के स्क्रैप उठाने का टेंडर हुआ है तब से यह अधिकारियों एवं सुरक्षा गार्डों की मिलीभगत कर इस यूनिट के साथ-साथ पास की 120 -120 मेगा वाट की दो यूनिटों से लगातार कबाड़ की चोरी करवाता रहा है जिसके कारण नीलाम हुई यूनिटों का कबाड़ समय पर नहीं निकल पाया बताया जा रहा है कि इसके पीछे यही एक कारण है और इस 120 -120 मेगा वाट की जो दो यूनिट है इसमें से अभी तक करोड़ों रुपए का स्क्रैप अवैध तरीके से इस ठेकेदार द्वारा अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों से मिलीभगत कर निकालवाया जा चुका है एक अधिकारी ने नाम न छापने पर बताया कि ठेकेदार द्वारा अंदर में मौजूद रेल की पटरिओं को भी काट दिया गया था और उसे ले जाने की फिराक में था लेकिन उसे ले जाने में असफल रहा ।

Must Read