HomeBreaking Newsकोरबा : तालाब में डूबे पुलिस परिवार के 3 मासूम, जिले में...

कोरबा : तालाब में डूबे पुलिस परिवार के 3 मासूम, जिले में छाया मातम

गणेश विसर्जन के बीच हादसे ने तोड़ा खुशी का माहौल, शोक में डूबा पूरा पुलिस महकमा

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  ऊर्जानगरी कोरबा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गणेश विसर्जन के माहौल के बीच पुलिस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शुक्रवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे पुलिस कॉलोनी और जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के तीन बच्चे—

- Advertisement -
  • युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), पिता राजेश्वर सिंह (सिविल लाइन थाना)

  • आकाश लकड़ा (13 वर्ष), पिता जोलजस लकड़ा (पुलिस लाइन)

  • प्रिंस जगत (12 वर्ष), पिता अयोध्या जगत

नजदीकी ग्राम रिसदी स्थित तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान तीनों गहराई में चले गए। बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही यह खबर फैली, पुलिस लाइन कॉलोनी समेत पूरे जिले में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित जिले के तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

तीन मासूम जिंदगियों की इस दर्दनाक घटना ने गणेशोत्सव की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया है। मानसून और त्योहार के मौसम में तालाब, नदियों और जलाशयों में नहाने या स्नान करने से पहले सतर्कता बरतना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही मासूम जिंदगियां छीन सकती है।

Must Read