छत्तीसगढ़/कोरबा कटघोरा :- कटघोरा वनमण्डल की नवपदस्थ वनमण्डलाधिकारी प्रेमलता यादव ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद वनमण्डल कार्यालय में एसडीओ (वन) एके तिवारी तथा समस्त रेंज के वनपरिक्षेत्राधिकारी व कर्मचारियों ने डीएफओ प्रेमलता यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्रीमती यादव ने अभिवादन स्वीकार केर सभी को मिल-जुल कर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वन के अधिकारी व कर्मचारियों का का प्रथम उद्देश्य वन संपदा और वन्य जीव की सुरक्षा होना चाहिए। नवपदस्थ डीएफओ प्रेमलता यादव के स्वागत में केंदई रेंजर अश्विन चौबे, कटघोरा रेंजर अशोक मन्नेवार, पाली रेंजर मृत्युंजय शर्मा, ऐतमानगर व जटगा रेंजर शहादत खान के अलावा विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।