छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के क्षेत्रीय राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से कोरबा 14 नम्बर वार्ड से पार्षद प्रत्यासी श्री ममता हरि चौहान ने कोरबा महापौर के लिए आज नामांकन भरा साथ ही वार्ड 66 से बहत्तर सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया वही बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए श्रीमति धनेश्वरी राठौर ने नामांकन पत्र दाखिल किया साथ ही बांकी मोंगरा नगर पालिका से पार्षद पद के उम्मीदवार के रूप में वार्ड 15 से कैलाश खांडे, वार्ड 26 से उमा शंकर, वार्ड 19 से लता विंध्यराज, वार्ड 2 से सुमन यादव तथा वार्ड 5 से धनेश देवांगन ने अपना नामांकन पत्र भर जमा किया है इस दौरान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष संजीव गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल , दीपका अध्यक्ष लाला साहू, कोरबा शहर अध्यक्ष हरि चौहान महिला जिला अध्यक्ष चंचल महंत सहित दर्जनों महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे वही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, राकेश यादव, ओम केवट, प्रहलाद देवांगन, रविन्द्र जगत व संगठन के जिला व खंड के पदाधिकारी सहित महिला विंग के भी सभी पदाधिकारी सेनानी उपस्थित रहे ।