HomeBreaking Newsपुरखा देवता के सम्मान में क्रांति सेना मैदान में, 27 मार्च को...

पुरखा देवता के सम्मान में क्रांति सेना मैदान में, 27 मार्च को कोरबा मुख्यालय से बूढ़ादेव रथ यात्रा प्रारंभ, बूढ़ादेव चौरा स्थापित करने गांव के हर देवालय से एक चुटकी मिट्टी लेकर पूरे छत्तीसगढ़ से 18 अप्रैल को रायपुर बूढ़ा तालाब पहुंचेगी बूढ़ादेव रथ यात्रा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा के द्वारा तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा में प्रेस वार्ता लिया गया जिसमें पूरे प्रदेश में बूढ़ादेव यात्रा के संबंध में चर्चा हुई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि कल दिनांक 27/03/ 2022 को पहला चरण रथ में दीपका क्षेत्र से 2 विधानसभा के लिए कटघोरा व पाली तानाखार क्षेत्र के लिए रथ निकलेगी और द्वितीय चरण में दिनांक 28 /3/ 2022 कोरबा विधानसभा व करतला विधानसभा के लिए बुधवारी स्थित सर्व आदिवासी शक्तिपीठ से रथ निकलेगी,जो पूरे जिले के हर गांव देवालय ठाकुरदेव, बूढ़ादेव स्थल से विधिविधान से पूजा अर्चना कर 1 चुटकी मिट्टी लेके पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले से 18 अप्रैल 2022 को रायपुर स्थित बुढातालब पहुँचेगी, और भव्य बूढ़ादेव चौंरा स्थापित करेंगे,जिसमें सभी छत्तीसगढ़िया समाज के लोगों को नेवता दिए हैं।

Must Read