बालकों नगर वासियों ने राखड़ सहित विभिन्न 7 मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन मांगे समय पर पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
छत्तीसगढ़/कोरबा :- बालको नगर से होकर हर रोज सैकड़ों राठौड़ से ओवरलोड भरे ट्रक नियमों को ताक में रखकर निकल रहे हैं जिस पर लगाम लगाने स्थानीय पुलिस व समान जिम्मेदार विभाग फेल हो रहे हैं सड़कों पर उड़ती धूल से बालको नगर वासी वह आने जाने वाले बाइक सवारों राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार इन नियमों को ताक में रखकर राखड़ से भरे ट्रकों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं बावजूद इसके इन दुर्घटनाओं से जिम्मेदार विभाग शायद सबक नहीं लिए हैं जिसके बाद आज बाल्को नगर के स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अन्य 7 मुद्दों को लेकर चक्का जाम कर दिया ।
बालकों में प्रतिदिन सड़कों पर दुर्घटना, राखर की वजह से उत्पन्न होने वाले अनेकों बीमारियों से प्रभावित लोगों की समस्या, सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड को कंट्रोल करना, सड़कों पर गाड़ियों की ओवरलोडिंग बंद करना, ऐसे अनेकों मुद्दों को लेकर चक्का जाम किया गया। जिसके पश्चात स्थानीय लोगों के चक्का जाम को को उग्र होता देख बालको प्रबंधन ने उनकी मांगों को लेकर हामी भरी एवं समस्त मुद्दों को पूर्ण करने हेतु सहमति बनी तथा बालको प्रबंधन द्वारा लिखित तौर पर भी दिया गया कि वे नगर वासियों की समस्याओं को तत्काल खत्म करेंगे। समस्याओं का निपटारा नहीं होने पर पर स्थानीय लोगों ने 1 हफ्ते के बाद पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
इस दौरान उपस्थित श्रीकांत माझी,सहज़ाद अहमद खान, फ़िरोज़ खान ,निरज ,लेख राज सिंह राजपूत,अफजल खान ,साहिद ,नंदनी,सायदा खान,सोनू चौधरी, रीता देवी , उर्मिला देवी, बूंदा , अनिता, शोभा , आदि नगरवासी एवं स्थानीय सहयोगी उपस्थित थे ।