छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले के रजकम्मआ स्थित टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर की गुंडागर्दी देखने को मिली है जहां ओवरलोड चल रही गाड़ियों पर पेनाल्टी वसूलने के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रकों के पहिए थाम कर जाम लगा दिया इतना ही नहीं कुर्सियां लगाकर ट्रक ड्राइवरों ने जहां एक और वाहनों का आवा गमन रोका तो वही जमकर हंगामा बाजी भी की है टोल प्लाजा पर मौजूद टोल पुरुष एवं महिला कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज भी किया गया है जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में ओवरलोड गाड़ियां चल रही है जिसे लेकर ऊपर से कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है गाइडलाइन के अनुसार उनके द्वारा ओवरलोड वाहनों पर पेनल्टी की कार्रवाई की जा रही थी जिसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने इसका विरोध किया है और टोल प्लाजा में ट्रकों को खड़ा करके आवागमन बाधित करते हुए हंगामा किया है मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है इस मामले में कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमे ट्रक ड्राइवर अपने मालिक का धौंस दिखाते हुए पेनल्टी की बजाय रिश्वत देकर गाड़ियों को आगे बढ़ाने की बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमेशा से ओवरलोड गाड़ियां चलती रही है जिसमें टोल नाका पर 500 रु देकर गाड़ियों को पार कर दिया जाता है वहीं कुछ ट्रक ड्राइवर ओवरलोड गाड़ियों को तौल कांटा मैं भी नहीं ले जा रहे बल्कि गाड़ियों को खड़ा कर दिए और बिना पेनल्टी के कुछ रिश्वत देकर गाड़ियों को हमेशा की तरह पार करने की बातें कर रहे हैं और टोल कर्मियों कर पर बिना पेनल्टी दिए ओवरलोड गाड़ियों को पार करने दबाव डाल रहे हैं , ओवरलोड ट्रैकों द्वारा पेनल्टी नहीं दिए जाने के कारण सरकार को हर दिन करोड़ों का नुकसान पहुंच रहा है । कई टोल प्लाजा के कांटा घरों में ताले लटके हुए हैं वही सूत्रों की माने तो टोल प्लाजा के ठेकेदारों और NH के अधिकारियों की मिली भगत टोल प्लाजा में ओवरलोड गाड़ियों से हजार, 500 लेकर ओवरलोड गाड़ियों को पार कराया जा रहा है जबकि नियम के अनुसार टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ी अगर ओवरलोड पाई जाती है तो पास में बने कांटा मे तौल कराकर टोल प्लाजा को ही जुर्माना वसूलना होता है लेकिन NH के अधिकारी शासन के नियमों का पालन ओवरलोड गाड़ियों से नहीं कर पा रहे हैं जिससे शासन को हर दिन करोड़ का नुकसान पहुंच रहा है वही टोल प्लाजा के ठेकेदारों की जेबें गरम हो रही है, हालांकि कुछ टोल प्लाजा ठेकेदारों द्वारा शासन के नियमानुसार ओवरलोड ट्रैकों से पेनल्टी लगाने की कोशिश की जाती है तो ड्राइवर अपने मालिक का धौस दिखाकर गुंडागर्दी करते हुए देखे जाते हैं, कई टोल प्लाजा में सुरक्षा गार्ड भी देखने को नहीं मिलते हैं । कहीं ना कहीं NH के अधिकारियों के अनदेखी के कारण शासन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है l