24 मई को कोरकोमा, गोढी और भैंसमा से होगी शुरूआत
छत्तीसगढ़/कोरबा :- राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कोरबा जिले में कला जत्था-नाचा दल द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कला जत्था टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शासकीय योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे मे भी गीत संगीत के माध्यम से बताया जाएगा। कला जत्था-नाचा दल द्वारा शासकीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार की शुरूआत 24 मई से विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत कोरकोमा, गोढी और भैंसमा से होगी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग की ओर से तीन कला जत्था स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान, व्यापक इन्टरप्राइजेस एवं आरूग रायपुर द्वारा कोरबा जिले के कुल 45 गांवो मे जाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 25 मई को विकासखण्ड कोरबा के ग्राम अजगरबहार, सतरेंगा एवं गढउपरोडा में कला जत्था द्वारा योजनओं का प्रचार-प्रसाद किया जाएगा। इसी प्रकार 26 मई को विकासखण्ड करतला के ग्राम रामपुर, बेहरचुंवा एवं सेन्द्रीपाली, 27 मई को विकासखण्ड करतला के गांव बरपाली, कोथारी एवं उमरेली, 28 मई को विकासखण्ड पोडीउपरोडा के गांव गुरसिया, जटगा एवं तुमान में कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 31 मई को विकासखण्ड कोरबा के ग्राम लेमरू, श्यांग एवं डोकरमना, एक जून को पसरखेत, कुदमुरा एवं मदनपुर, दो जून को विकासखण्ड पाली के ग्राम चैतमा, तिवरता एवं नुनेरा, तीन जून को विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम बुंदेली, कनबेरी एवं बिरदा तथा चार जून को विकासखण्ड पाली के ग्राम मुनगाडीह, बक्साही एवं डोंगानाला में कला जत्था द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।