HomeBreaking Newsकंस्ट्रक्शन कंपनी को मजदूरों का शोषण भारी पड़ा, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

कंस्ट्रक्शन कंपनी को मजदूरों का शोषण भारी पड़ा, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में आंदोलन के बाद मजदूरों के हित में लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के विभिन्न औद्योगिक उपक्रमों में लगी अनेक ठेका कंपनियां मौका मिलते ही मजदूरों के शोषण करने से बाज नहीं आ रही है ताजा मामला एनटीपीसी की ठेका कंपनी पहलवान कंस्ट्रक्शन का है जहां कंपनी की ओर से बार-बार बेवजह मजदूरों को परेशान करने और कोई ठोस कारण मजदूरों को काम से निकाला जा रहा था, मजदूर परेशान होकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से मदद मांगी और कंपनी द्वारा मजदूरों के शोषण को लेकर आपबीती बताई इसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दर्री खंड अध्यक्ष नवल साहू के नेतृत्व में आंदोलन उपरांत कंपनी बैक फुट में आई और मजदूरों के हित में सभी मांगों को पूरा करते हुए चार दिन के अंदर सभी मजदूरों का गेट पास बनाते हुए यथावत रखने की शर्त पर सहमति बनी ।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दर्री खंड अध्यक्ष नवल साहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार पहलवान कंट्रक्शन श्याम बाबू के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता था हर महीने मजदूरों के वेतन से चार से पांच हजार रुपए वापस लिया जाता था, मजदूरों ने वेतन से रुपए वापस करने से मना किया तो सभी मजदूरों को शोषक ठेकेदार द्वारा काम से निकाल दिया गया, जिस कारण से आज के सी जैन मार्ग एनटीपीसी प्रशासनिक भवन मार्ग मे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व मे जोरदार आंदोलन किया गया,परिणाम स्वरूप पुलिस प्रशासन, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, सीटू, इंटक, एनटीपीसी प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता हेतु बैठक हुई जिसमें निकाले गये मजदूरों को यथावत काम मे रखने के शर्त पर बैठक समाप्त हुई, और  4 दिन के अंदर सभी का गेटपास बनाकर यथावत काम में सभी को रखने की शर्त पर बात बनी, इस दौरान बैठक मे थाना प्रभारी  रुपक शर्मा , दर्री तहसीलदार, छतीसगढि़या क्रन्ति सेना खंड़ दर्री अध्यक्ष नवल साहू , खंड़ उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा , सचिव कन्हैया सारथी,सक्रिय सेनानी महिपाल कुर्रे, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी,रोशन दिवाकर,रितेश कुमार,अश्वनी कुमार,नवधा श्रीवास,राम कृष्ण,देवराज, सीटू अध्यक्ष गुरु मूर्ति , इंटक अध्यक्ष चंद्रवंशी एनटीपीसी प्रबंधन से एस पी सिंह,एस एल महानंद, सी मेहर,रमेश थोलम, नवीन साहू,चक्रवर्ती उपस्थित रहे, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दर्री अध्यक्ष नवल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना इसी तरह से मजदुरों के हित में छत्तीसगढ़िया वाद की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी ।

Must Read