HomeBreaking Newsशासन, प्रशासन और एसईसीएल सहित जनप्रतिनिधियों की खामोशी से कोरबा के गांव...

शासन, प्रशासन और एसईसीएल सहित जनप्रतिनिधियों की खामोशी से कोरबा के गांव के गांव बन गए कोयला चोर, कोयला खदानों से कोयला चोरी का अब तक की सबसे भयावह वीडियो देखिए

छत्तीसगढ़/कोरबा :- सुर्खियां न्यूज़ लगातार कोरबा जिले में कोयला खदानों से हो रही कोयला, कबाड़, डीजल चोरी की घटनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा बावजूद इसके संबंधित विभाग अनदेखी करते रहे नतीजा यह रहा कि आज कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के गांव कोयला चोर बन गए यह वीडियो यह बताने के लिए काफी कि कोरबा जिले में कितनी भारी मात्रा में कोयला चोरी करवाई जा रही है, फिलहाल यह वीडियो एशिया की सबसे बड़ी कोल माइंस गेवरा का बताया जा रहा है जो लोगों द्वारा सोशल मीडिया में लगातार वायरल किया जा रहा है । माफियाओं के हौसला और नेटवर्क इतना बुलंद है कि कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर पूरा गांव का गांव बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग तक सबको कोयला चोर बना दिया है ,

माफियाओं के हौसले क्यों ना बुलंद हो जब शासन, प्रशासन से लेकर एसईसीएल व जनप्रतिनिधि हो रहे इन अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने पर मौन हो, ऐसा लगता है कि इनकी मौन स्वीकृति इन अवैध कार्यों को लेकर है,
एसईसीएल क्षेत्र में जहां सीआईएसएफ की टीम द्वारा आम लोगों को जाने उन्हें गेट पर ही रोक लिया जाता है यहां तक कि पत्रकारों को भी और दुनिया भर की फॉर्मेलिटी के बाद अंदर जाने की अनुमति होती है वही हजारों की तादात में खदान के अंदर ग्रामीण कैसे घुसकर कोयला चोरी कर रहे हैं इस पर कोयला खदानों की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम पर सवाल उठता है ।
फिलहाल कोरबा जिले की विभिन्न कोयला खदानों में जिस प्रकार कोयला कबाड़ डीजल की चोरी खुलेआम हो रही है वह केजीएफ फिल्म की तर्ज पर कोल माफिया सिंडीकेट चला रहे हैं जिनका अवैध तिलस्व तोड़ने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा वजह कुछ भी हो लेकिन जिस प्रकार से कोरबा जिले में कोयला तस्करी हो रही है वह आने वाली युवा पीढ़ियों के साथ धोखा है और उन्हें व उनके परिवार को भयानक जख्म दे जाएगी, क्योंकि यह अवैध कारोबार जिस दिन बंद हुआ उस दिन अवैध कारोबार करने के आदी लोग अन्य क्राइम करने से नहीं चूकेंगें जिससे कोरबा जिले में क्राइम की घटनाओं के बढ़ने के आसार बढ़ जाते हैं जरूरत है अभी भी ऐसे अवैध कार्यों को पूरी तरह रोक लगाई जाए और जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए ।

Must Read