छत्तीसगढ़/कोरबा :- दिनाँक 10/01/2025 को आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव और संगठन विस्तार के विषय को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का अति महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुवा । बैठक में जिले के प्रत्येक खंड से जेसीपी एवं सीकेएस संगठन के सैकड़ो सेनानी एवं महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सभी ने एक राय होकर आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि स्तरीय पंचायती चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्यासी उतारने एवं अपने प्रत्यासी को विजयी बनाने हर संभव प्रयास करने का वचन दिए। साथ ही संगठन विस्तार के लिए सघन जनसंपर्क करने की योजना बनी । बैठक में प्रमुख रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, जिला महामंत्री बादल दुबे, जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल, दीपका अध्यक्ष नोभित लाला साहू, छुरी अध्यक्ष देव हंस, महावीर यादव जेसीपी महिला जिला अध्यक्ष चंचल महंत,जिला उपाध्यक्ष सुनीता खूंटे, सुमित्रा महंत साथ ही पार्टी के सैकड़ो सदस्य और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला संयोजक नवल साहू, ओम केवट, बसंत चंद्राकर, राजा श्रीवास, राकेश, महिपाल, कन्हैय्या, देव गोड, सागर सहित सैकड़ों सेनानी उपस्थित थे । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का विस्तार करते हुए रामपुर खंड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप बांधे को सौपी गयी ।