छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही निकायों में सत्ता बदलने की लहर चल पड़ी है। नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका और नगर पंचायत कटघोरा में अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब छुरी नगर पंचायत में भी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने नाराज 9 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नगर पंचायत छुरीकला अध्यक्ष श्रीमती नीलम अशोक देवांगन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हीरालाल यादव, हीरानंद पंजवानी, मनोज कुमार विश्वास, रामशरण साहू, शकुंतला गोंड, नीरा देवी व अन्य पार्षदों ने आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत छुरीकला में कराये गये विकास कार्यों से पार्षदगण संतुष्ट नहीं है। अपने वार्ड में विकास कार्यों पर अधिक ध्यान दिया जाता है एवं निर्माण कार्य कराया जाता है। पार्षदों के वाडों में विकास कार्य हेतु बार-बार बोलने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे उनकी वार्ड की जनता बहुत ही आक्रोशित एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। नगर पंचायत छुरीकला की सामान्य सभा (परिषद) की बैठक समय पर नहीं बुलाने एवं वार्ड में विकास कार्य पर ध्यान नहीं देने के कारण पार्षदगण ने अध्यक्ष नगर पंचायत छुरीकला श्रीमती नीलम अशोक देवांगन के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है। आवेदन लेकर पहुंचे पार्षदों ने बताया कि नगर पंचायत छुरी कला में कुल 15 पार्षद हैं। 9 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लेकर पहुंचे हैं। विश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए उन्हें एक और पार्षद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तीन पार्षद उनके संपर्क में है। जिसमें कांग्रेसी भी पार्षद भी शामिल हैं।