छत्तीसगढ़/कोरबा :- कांग्रेस की सरकार में सरकारी जमीनों पर राखड़ पाटकर जमीन हाथिओं और करोड़ों का मुनाफा कमाओ की अवैध योजना में अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही विरम सा लगता दिखाई दे रहा है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी पहुंच चुका है, प्रदेश में कांग्रेस शासन काल में जिले में जगह राखड़ गिरवा कर या अन्य तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालो की सरकार बदलने के बाद अब खैर नहीं। अब तक कब्जा करने वालों रसूखदारों की तरह से आंख फेर लेने वाली प्रशासन अब बुलडोजर लेकर कार्यवाही करने मैदान में उतर गई है। आज ऐसे लोगों के खिलाफ़ अभियान की शुरूवात राताखार वार्ड से हुई है। जहां राताखार से सर्वमंगला मंदिर की ओर जाने वाले बायपास रोड किनारे कब्जे का खेल चल रहा था। हसदेव नदी के किनारे वाले हिस्से में बायपास रोड किनारे अवैध रूप से राखड़ गिरवा कर पहले पटवाया गया। फिर गुमटी बनाकर नाश्ता दुकान व टायर दुकान खोले गए, जिसकी आड़ में पक्के दूकान और बाउंड्रीवाल खड़े करके कई एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया गया था। ऐसे लोगों को खास लोगों का संरक्षण भी मिला था। प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाकर कब्जे को गिरा दिया। प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व में ही कई बार अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दे दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा नोटिस पर अमल नहीं करने और अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण आज प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है। शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली है और अतिक्रमण हटाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सूची में ज्यादातर कांग्रेसी या उनके रिश्तेदार परिचित के नाम शामिल है जिन्होंने जगह-जगह राखड़ पटवा कर कब्जा किया है।
हसदेव नदी के किनारे भवानी मंदिर के आसपास में रोड के किनारे जल संसाधन की शासकीय जमीन पर एक बड़े भूभाग में भू माफियाओं ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में राखड़ पाटकर अरबों की जमीन कब्जा कर खरीदी बिक्री किया है जल्द ही प्रशासन उन शासकीय जमीनों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा ।
करोड़ों की सरकारी जमीन पर राखड़ पाटकर किया कब्जा, सरकार बदलते ही चलने लगा प्रशासन का बुलडोजर, राताखार से शुरू हुआ अभियान, भवानी मंदिर के पास भी अरबों की सरकारी जमीनों को निजी बताते हुए भूमाफियाओं ने किया है कब्जा
