HomeBreaking Newsभ्रष्टाचार: पाली रेंजर गटक गए तालाब के डेढ़ करोड़ जिसे बनवाया ही...

भ्रष्टाचार: पाली रेंजर गटक गए तालाब के डेढ़ करोड़ जिसे बनवाया ही नहीं, डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड भी शामिल 

छत्तीसगढ़/कोरबा:- जिले के कटघोरा वनमंडल में पदस्थ भ्रष्ट्र किस्म के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा जंगल मे भ्रष्ट्राचार का मोर नचा रहै है और वनमंडल उनका चारागाह बन कर रह गया हैं। ऐसे ही पाली रेंज में स्वीकृत तीन तालाब में एक तालाब का खनन आधी राशि से कराकर अन्य दो तालाब का निर्माण कागजों में कराकर रेंजर, डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड के मिलीभगत से लाखों की राशि गटक ली गई।

- Advertisement -

वैसे तो कटघोरा वन मंडल परिक्षेत्रों में मामले अक्सर उजागर होते रहे हैं। कालांतर में हुए घोटाले की फाइल तो दबाई जाती रही है वहीं पौधरोपण, बोर खनन जैसे घोटाला की जांच के नाम पर लीपापोती एसडीओ स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताजा तरीन मामला पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरली बीट के जंगल का उजागर हुआ है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि वित्तीय वर्ष में मुरली के जंगल में तीन तालाबों के निर्माण/खनन की स्वीकृति मिली थी। वन्यप्राणियों के लिए तीन अलग- अलग जगह पर तालाब खोदे जाने थे

लेकिन 45 से 50 लाख के लगभग की राशि वाले इन तीन तालाबों को खोदने की बजाय मात्र एक तालाब का खनन आधी राशि खर्च कर कराया गया और दो तालाब कागज में ही बना दिए गए। इस घपले में पाली रेंजर संजय लकड़ा की भूमिका पूरी तरह से संदेहास्पद बनी हुई है उनके इस कार्य को कराने में डिप्टी रेंजर रूद्र राठौर और बीट गार्ड सुशीला बिन्ध्यराज ने साथ दिया है।

रूद्र राठौर का तबादला हो चुका हैं और बीट गार्ड हाल की परीक्षा में सफल होने के बाद रिजाइन की तैयारी मैं हैं। विश्वासी सूत्र की मानें तो इन तीनों की मिलीभगत से करीब एक करोड़ रुपए की चपत कागजों में तालाब बनाकर विभाग और सरकार को लगाई गई व राशि आहरण कर बन्दरबांट कर ली गई।

आवश्यकता है कि तालाब निर्माण की जांच गंभीरता से कराई जाए, ताकि इस बात की हकीकत सामने आ सके कि मुरली बीट के जंगल में तीन तालाब कहां- कहां खोदे गए हैं या सिर्फ एक ही तालाब अस्तित्व में आया है। वैसे पाली रेंजर ने दो और बड़े कारनामे कर विभाग व सरकार के लाखों रुपये गबन किये हैं, जिन्हें आगामी दिनों में उजागर किया जाएगा।

Must Read