छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा मे इस बार कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की कांटे की टक्कर देखी जा रही है जहां कांग्रेस पार्टी से श्रीमती दुलेश्वरी सिदार मैदान में है वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से तुलेश्वर मरकाम किस्मत आजमा रहे हैं वैसे तो इस विधानसभा में लगभग सभी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणी मुकाबला रहता है जिसमें कांग्रेस बीजेपी और गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशियों की प्रतिस्पर्धा रहती है, लेकिन कल 17 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के होने वाले चुनाव में कांग्रेस और गोंडवाना की जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है, वैसे तो यह विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जहां कांग्रेसी विचारधारा के वोटर ज्यादा है, यही कारण है कि यहां से चार बार लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं जीत हासिल की है, वही इस विधानसभा में आदिवासियों की भी संख्या अधिक है इसलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी यहां वोटर अधिक है, वही इस क्षेत्र में भाजपा हमेशा इन दोनों पार्टियों से पीछे रही है इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जबरदस्त टक्कर होने वाली है जहां कल 17 नवंबर को मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे और 5 साल के लिए अपना विधायक चुनेंगें जो क्षेत्र के विकास में बढ़-चढ़कर कार्य करेगा ।