छत्तीसगढ़/कोरबा :- इन दिनों कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू रोटरी क्लब के ऊपर बड़ी मेहरबान है उन्होंने 26 अप्रैल को 4 नग वाटर कूलर दिया था अब लगभग 1 माह के बाद उन्होंने रोटरी क्लब पर फिर मेहरबानी दिखाते हुए 6 नग वाटर कूलर दिया है इस तरह कुल मिलाकर लगभग एक से डेढ़ माह की अवधि में 10 वाटर कूलर कलेक्टर द्वारा रोटरी क्लब को दिया जा चुका है रोटरी क्लब द्वारा बताया जा रहा है की सार्वजनिक स्थानों, विशेष आवाजाही वाले स्थानों पर राहगीरों आम नागरिकों जरूरतमंदों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने यह वाटर कूलर लगाए जाएंगे पूर्व में चार वाटर कूलर जो दिए गए हैं वह कौन से सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए उसका जिक्र नहीं, ऐसा कौन सा इनके कार्य से उत्साहित होकर पुनः प्रशासन की ओर से 6 वाटर कूलर दिए गए, क्या प्रशासन द्वारा दिए गए वाटर कूलरों के लिए जगह चिन्हांकित किया गया है या संपूर्ण जवाबदारी रोटरी क्लब को दी गई है क्या प्रशासन के पास वाटर कूलर लगवाने फंड और मिस्त्री की कमी है, स्वाभाविक है शासन स्तर का कार्य अगर किसी संस्था के माध्यम से कराया जाएगा तो वह अपनी जरूरतों और अपने लोगों के हिसाब से कार्य करेगा ।
कलेक्ट्रेट से लगाकर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई बड़े कार्यालय संचालित है लेकिन इन जगहों पर पहुंचने वाले फरियादियों को ठंडा पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है या तो खरीद कर पीना पड़ता है जिले में ऐसे कई बड़े कार्यालय हैं जहां ठंडा पानी नसीब नहीं होता है कुछ कार्यालयों में वाटर कूलर लगा भी है तो वह बीमार है और इक्का-दुक्का वाटर कूलर ठंडा पानी दे रहे हैं तो शायद जहां वह वाटर कूलर लगाया गया है वहां तक गांव से पहुंचे भोले भाले फरियादी उन तक पहुंच ही नहीं पाते या यूं कहें वाटर कूलर को खोज ही नहीं पाते अगर खोज भी ले गए तो वाटर कूलर से ठंठा की जगह में गर्म पानी निकलता है कहीं ना कहीं जिम्मेदार लोगों की लापरवाही का खामियाजा जरूरतमंदों को उठाना पड़ता है ।
कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर एक भी वाटर कूलर नहीं लगाया गया जबकि सैकड़ों फरियादी हर रोज यहां पहुंचते हैं हमने रिपोर्टिंग के दौरान देखा है कि गांव से पहुंचे फरियादी ठंडा पानी पीने के लिए भटकते नजर आते हैं ऐसा नहीं है की वाटर कूलर नहीं लगाया गया है कलेक्ट्रेट भवन के अंदर वाटर कूलर लगाया गया है लेकिन अधिकांशतः यह वाटर कूलर बीमार पोजीशन में रहता है जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही कलेक्ट्रेट परिसर से लगे जिला पंचायत परिसर में भी वाटर कूलर नहीं लगा हुआ है लेकिन जिला पंचायत भवन के अंदर 2 वाटर कूलर लगाए गए हैं जो कलेक्ट्रेट में पहुंचने वाले फरियादियों के गले को ठंडा कर रहे हैं ।
आज इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरत है साकेत भवन के पास और एक कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व एक अंदर में वाटर कूलर लगाने की जरूरत है जहां एसपी कार्यालय, कोरबा जनपद कार्यालय, साकेत भवन कार्यालय, रामपुर चौकी, जिला सत्र न्यायालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों को ठंडा पानी मिल सके ।
वाटर एटीएम बीमार
वैसे तो जिले में शासन की योजना के तहत कई वाटर एटीएम लगाए गए हैं लेकिन जब से यह वाटर एटीएम लगाए गए हैं उनमें से अधिकांशत: बीमार हैं और बंद पड़े हैं कुछ चालू भी हैं तो लोगों द्वारा बहुत कम यूज किया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई लोग तो इस वाटर एटीएम को समझ ही नहीं पाते मजबूरन उनको ठंडा पानी खरीद कर पीना पड़ता है । एसपी ऑफिस के सामने एक वाटर एटीएम लगा भी है तो वह जब से लगा है अधिकांशत: बिगड़ा ही रहता है।