HomeBreaking Newsप्रतिबंधित क्षेत्र एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट से होकर गुजर रहे रात को कोयला...

प्रतिबंधित क्षेत्र एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट से होकर गुजर रहे रात को कोयला लोड वाहन, संभवत चोरी का कोयला

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में इन दिनों कोल माफियाओं, कबाड़ चोरों, डीजल चोरों के हौसले बुलंद हैं प्रतिबंधित क्षेत्र मार्ग जहां भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है लेकिन धड़ल्ले से रात के अंधेरे में इस मार्ग से भारी वाहन कोयला लोड वाहन निकल रहे हैं आज एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट से होते हुए एक कोयला लोड हाईवा क्रमांक cg-07 CA 4362 जिला अस्पताल होते हुए आज रात 10 बजे झगरहा की ओर रवाना होते हुए कैमरे में कैद हुआ संभवत यह कोयला एक कोल माफिया का हो सकता है सूत्रों की माने तो झगरहा की ओर एक अवैध कोल डिपो संचालित है संभवत यह कोयला लोड हाईवा उसी कोल माफिया के अवैध कोल डिपो में गया है जो जांच का विषय है ।

सस्पेंस इसलिए और गहरा जाता है कि इस मार्ग पर कोयला लोड वाहन प्रतिबंधित है बावजूद इसके बड़े आसानी से यह कोयला लोड हाईवा इस मार्ग से कैसे गुजर रहा है जबकि इस मार्ग पर जिले के दंडाधिकारी सहित अनेक बड़े कार्यालय हैं । इसके साथ साथ इनके बुलंद हौसलों को इस बात से समझा जा सकता है कि रात 9 और 10 के बीच यह हाईवा इस मार्ग से गुजरता है जहां रामपुर चौकी, कलेक्ट्रेट, एसपी, ऑफिस सहित तमाम बड़े ऑफिस मौजूद हैं और लोगों का आना जाना लगा हुआ है बावजूद इसके बेखौफ यह कोयला लोड हाईवा यहां से गुजरा ।

Must Read