HomeBreaking Newsविद्युत तार हाथी के सर में टकराने से करंट से हाथी की...

विद्युत तार हाथी के सर में टकराने से करंट से हाथी की मौत मामले पर विद्युत विभाग के जेई पर मामला दर्ज,और भी बनाए जा सकते हैं आरोपी

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले में कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के पनगवां जंगल में झूलते हाईटेंशन तार के करंट से दंतैल हाथी की मौत पर अपराध दर्ज हुआ है। विद्युत वितरण विभाग के उप अभियंता (जेई) के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए पीओआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर इस अपराध के लिए वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 51, 52 के तहत बांगो क्षेत्र के उप अभियंता विद्युत वितरण विभाग योगेश श्रीवास के विरुद्ध पीओआर दर्ज कर लिया गया है। डिप्टी रेंजर की रिपोर्ट पर वन विभाग ने यह पीओआर दर्ज किया है। वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और घटना के लिए जो भी जिम्मेदार पाये जाएंगे, उन्हें भी इस मामले में आगामी दिनों में आरोपी बनाया जाएगा। दूसरी तरफ विद्युत वितरण विभाग के अन्य कर्मियों में खलबली मच गई है कि अब जांच के दायरे में कौन-कौन शामिल होगा और किस-किस का नाम पीओआर में दर्ज किया जाएगा?

Must Read