HomeBreaking Newsकोरबा जिले कटघोरा नगर में बजरंग जायसवाल करवा रहा धर्मांतरण, लोगों में...

कोरबा जिले कटघोरा नगर में बजरंग जायसवाल करवा रहा धर्मांतरण, लोगों में भारी आक्रोश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के थाना अजाक थाना में भारी संख्या में धर्मांतरण के खिलाफ इकट्ठी हुई भीड़ में आक्रोश देखा गया मामला था कि अजाक थाने में कटघोरा निवासी कुछ महिलाओं एवं परिवार के ऊपर जातिगत गाली गलौज की शिकायत पर बयान देने पहुंची महिलाओं के साथ भारी मात्रा में भीड़ पहुंची थी
बताया जा रहा है कि कटघोरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 तहसील भांटा निवासी बजरंग जायसवाल के द्वारा पिछले कुछ महीनो से अपने घर पर प्रार्थना के बहाने धर्मांतरण कराया जा रहा है बाहर बाहर से लोगों की भीड़ बुलाई जाती है और प्रार्थना कराई जाती है और उसमें प्रार्थना के बहाने गरीब एवं परेशान लोगों को प्रार्थना के बहाने बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है और हिंदू देवी देवताओं की पूजा छोड़ ईसाई धर्म की पूजा करने पर जोर दिया जा रहा है इतना ही नहीं लाउडस्पीकर एवं अन्य सामग्रियों के जरिए जोर-जोर से प्रार्थना कराई जा रही थी लगातार हो रही इस तरह की अवैध गतिविधियों से परेशान मोहल्ले वासियों ने मामले की शिकायत कटोरा पुलिस से की थी पुलिस ने मामले में बजरंग जायसवाल के घर से लाउडस्पीकर वह सामग्रियों को जप्त भी किया था और दोबारा ऐसे करने की समझाइए लेकिन इसके बावजूद बजरंग जायसवाल के द्वारा लगातार धर्मांतरण के तरीकों को अंजाम दिया जा रहा है और फिर से लाउडस्पीकर लगाकर प्रार्थना कराई जा रही थी और उल्टा विरोध करने वालों के ऊपर अपने कुछ लोगों द्वारा उनकी शिकायतें अजाक थाना में करवाई गई थी इसके बाद मोहल्ले वासियों में आक्रोश देखा गया और भारी संख्या में मोहल्ले वासी अजाक थाना पहुंचे थे और शिकायत करने वालों के ऊपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।

Must Read