HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर जोहार...

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों ने  शुरू किया चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़/कोरबा:- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना,कोरबा द्वारा 1 नवम्बर, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया गया, सबेरे 11 बजे मानिकपुर में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना किया गया,तथा दोपहर 1बजे कुसमुंडा स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा कर प्रदेश सम्पन्नता की काम किया गया,जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिलीप मिरी,जिला अध्यक्ष श्री अतुलदास महंत जी के साथ साथ *जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी* से कोरबा विधायक प्रत्यासी श्री रणबीर आदिले,कटघोरा प्रत्यासी श्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर,रामपुर प्रत्यासी अलेक्जेंडर टोप्पो ने छत्तीसगढ़ की पुजा कर अपने चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया,जिसमें कुसमुंडा कोरबा खंड से विनोद सारथी,हेमन्त नामदेव,गोविंदा सारथी,अशोक पटेल,कैलास साहू,नरेश महंत,राहुल मिरी,हरी चौहान,राजेंद्र मिरी,एवं महिला टीम से विमलाध्रव,ममतादेवांगन,मोनिका,श्रीमती प्रभा महंत,चमेली व पुरी महिला टीम के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे,

Must Read