छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत अंजोर रथ नामक नया अभियान शुरू किया गया है ,इस अभियान के अंतर्गत यातायात की टीम जिले के सभी हाट बाजारों में अंजोर रथ वाहन से जाकर हाट बाजार में जाकर बाजार में आए ग्रामीणों से सीधे संवाद करते है लाउड स्पीकर,बैनर पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी ,सुरक्षित यातायात के तरीके एवम बरती जाने वाली सावधानी, सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय एवम सामान्य कानूनों की जानकारी दी जाती है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 09.05.2022 को अंजोर रथ की टीम थाना दीपका अंतर्गत ग्राम सिरकी बाजार में पहुंची बाजार में आए महिला पुरुषों को यातायात ,सड़क सुरक्षा नियम ,साइबर अपराध, एटीएम ठगी , महिलाओं से संबंधित अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।