चौकी सर्वमंगला अंतर्गत बरेठ मोहल्ला में लगाया गया चलित थाना
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा पुलिस इन दिनों तुंहर पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत चलित थाना गांव गांव लगा रही है जहां लोगों को यातायात के नियमों व घटने वाले विभिन्न घटनाओं के विषय में सतर्कता और कानूनी जानकारियां के साथ मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुन रही है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कानून के प्रति लोगों में जागरूकता देखी जा रही है ।
दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजरम पटेल के निर्देश और मार्गदर्शन में इन दिनों कोरबा पुलिस द्वारा विभिन्न थाना चौकियों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में तुंहर पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत चलित थाना गांव गांव लगाया जा रहा है जहां पुलिस गांव गांव पहुंच कर चलित थाना का आयोजन करते हुए लोगों को कानूनी जानकारियों के साथ जागरूक करते हुए लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही निराकरण करने की कोशिश कर रहे है, खुद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गांव गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं, इस प्रकार पुलिस अधीक्षक व पुलिस को अपन दुआर पाकर लोग संगवारी की तरह अपनी समस्याओं को पुलिस को बता रहे हैं , अब ग्रामीणों को अपनी समस्या बताने थाना के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं ।
इसी दौरान 01 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तुंहर पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत संगवारी पुलिस चलित थाना बरेठ मोहल्ला में लगाया गया।
चौकी प्रभारी वैभव तिवारी के द्वारा उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराने कहने पर ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि दिव्यांग महिला जो कुष्ठ रोग से ग्रसित है दो छोटे-छोटे बच्चे हैं अपना उपचार नहीं करा पा रही है । सुनकर चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने दिव्यांग महिला को पुलिस परिवार की ओर से 10 हजार रुपए का सहयोग किया, पुलिस के इस संवेदनशील कार्य से मोहल्ले वासी काफी खुश नजर आए और ग्रामीण बुजुर्गों ने हाथ उठाकर पुलिस को आशीर्वाद दिया । वैसे वैभव तिवारी हमेशा लोगों की मदद करते रहे हैं जब ट्रैफिक पुलिस मे थे तो उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए थे ।
तदुपरांत सभी उपस्थित ग्रामीणों को कानून के सम्बंध में जानकारी किसी प्रकार के ठगी के शिकार होने से बचने के उपाय , महिलाओ एवम बच्चो के ऊपर होने वाले अपराध एवम घटनाओ के सम्बंध में विस्तार से समझाइश एवम हिदायत दी गई तथा आने वाले समय मे वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है जिसमे जहरीले जीव जंतु से बचाव के लिए जमीन में नही सोने तथा खाट , बाजवट एवम मच्छरदानी लगाने सम्बन्धी हिदायत दिया गया, आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ो के नीचे खड़े नही होने एवम सुरक्षित स्थानों में रहने के सम्बंध में हिदायत दी गई।
दरअसल कोरबा एसपी भोज राम पटेल बहुत ही संवेदनशील इंसान हैं जो समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें सम्मानित भी करते रहे हैं चाहे वह गुरुजनों का सम्मान हो या फिर अच्छे कार्य करने वाले अपने विभाग के लोगों का, श्री भोजराम द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग एक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों सहित उनके अभिभावकों को खाकी के महत्व और उससे जुड़ी तमाम नियम कानूनों की जानकारी कार्यक्रमों में दी जाती है और बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया जाता है अब इसके साथ साथ तुंहर पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें गांव गांव चलित थाने का आयोजन करते हुए लोगों को कानूनी जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निराकरण करने की कोशिश किया जा रहा है ।