छत्तीसगढ़/कोरबा :- भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के करीबी समर्थक व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अनिल चौरसिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने कांग्रेस की सरकार मे रेत ठेकेदार और कोरबा जिला प्रशासन के माध्यम से रेत बिक्री मे भारी भरकम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शासन ने प्रति ट्रैक्टर रेत 491 रुपये मे रेत घाट से लोड कर ठेकेदार द्वारा दिये जाने के शर्तें पर रेत का ठेका आबंटित किया गया है वही दुसरी तरफ रामपुर विधानसभा अंतर्गत भैसामुडा ,तरदा रेत खदान मे सभी ट्रैक्टर चालकों से 491 की जगह 1000 से 1500 रुपये ठेकेदार द्वारा वसुली किया जा रहा है जबकि ट्रेक्टर चालक स्वयं के लेबर से ट्रैक्टर को लोड करते है जबकि नियमानुसार 491 रुपये मे ही ठेकेदार द्वारा लोड कर रेत दिये जाने का प्रावधान है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है लेकिन शासन के नियम व शर्तों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार के द्वारा प्रशासन के आला अधिकारी के साथ मिलीभगत कर दुगने , तिगुने दामों में रेत की बिक्री की जा रही है जिससे पंचायतों मे रेत का दाम अधिक होने के कारण निर्माण कार्य कराने मे जनप्रतिनिधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार व जिला माइनिंग अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन करने का रुप रेखा अख्तियार किया जायेगा ।