HomeBreaking News40 लीटर महुआ शराब बिक्री करने परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

40 लीटर महुआ शराब बिक्री करने परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा , शराब के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतमय में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी देते हुए निरीक्षक  विजय चेलक ने बताया कि,

आज दिनांक 20.02.2022 उरगा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम दमखाँचा से अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 12 N 4602 में लेकर जा रहा है कि सूचना पर उरगा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दो ब्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम मोहित राम निवासी साजापानी , धनसिंह निवासी साजापानी का होना बताया ,02 डब्बे में 20-20 लीटर महुआ शराब भरा हुआ बिक्री करने प्लेटिना मोटर सायकल CG 12 N 4602 में मिला जिसके सम्बंध में उनके पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही होने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट क़ायम कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री विजय चेलक के नेतृत्व में , प्र आ रामकुमार उईके , आरक्षक आनंद पुरेना, रूपणरायण साहू टिकेश यादव , की सक्रिय भूमिका रही

Must Read