छत्तीसगढ़/कोरबा :- अखिल भारतीय रोटी बैंक कोरबा द्वारा नए साल के उपलक्ष्य में बालको शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरापारा स्कूल पहुंच कर बच्चों के मध्य नए साल के शुरुआत बच्चो के साथ केक काट कर की गई। जिसमे संस्था के अध्यक्ष संजय रमानी के नेतृत्व में की गई है। जिसमे उनका परिवार सम्मिलित हुआ, स्कूल के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई। समय समय पर संजय भैया जी आते रहते है जिसमे बच्चों के मध्य अपनी खुशी उनके साथ बांटते है। इसके साथ-साथ संस्था के सदस्यों द्वारा दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचकर गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया और संस्था की ओर से कपड़े दान किए गए इस दौरान संस्था अध्यक्ष संजय रामानी के साथ उनकी पत्नी पिंकी रामानी, बहन संगीता, जीजा पंकज और भांजा तनिष्क, नायरा नितिन, और माता जी मीना रामानी उपस्थित रहे। बता दें कि हर वर्ष समय-समय पर रोटी बैंक संस्था द्वारा दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचकर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए एक छोटा सा कदम उठाते हैं और गरीब बच्चों में पल भर की खुशियां लाने का प्रयास करते हैं कोरोना कल के दौरान संस्था की ओर से अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य करते हुए जरूरतमंदों को उन तक सामग्री पहुंचाने का कार्य भी रोटी बैंक संस्था के द्वारा किया गया था ।