HomeBreaking Newsजम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में...

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में पहली बार, किया 20 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, जनता को कर रहे संबोधित

जम्मू/कश्मीर :- आज जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है. अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर हैं. पीएम यहां 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की नींव रखा. इस दौरान वो सांबा के पाली गांव में ‘राष्ट्रीय पंचायत दिवस’ के अवसर पर लोगों को संबोधित किया. जनसभा स्थल पर 30,000 से अधिक पंचायत सदस्यों सहित एक लाख से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान वो 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना की नींव भी रखी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें क कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को यहां भीषण मुठभेड़ हुई थी. जम्मू के बाहरी इलाके में सुंजवां सैन्य शिविर के पास मुठभेड़ के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Must Read