HomeBreaking Newsजिला पंचायत की सामान्य सभा में 65 लाख रूपए के विकास कार्यों...

जिला पंचायत की सामान्य सभा में 65 लाख रूपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना का हुआ अनुमोदन, विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में हुई सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2022-23 की 65 लाख रूपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना का अनुमोदन सभी की सहमति से किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
श्री नूतन कंवर सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में हुई सामान्य सभा की बैठक में आदिवासी विकास विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने विभागों के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्यों ने जनहित के विषयों पर चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अधिकतम ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात कही। सामान्य सभा की बैठक में शासन द्वारा निर्धारित राशि अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र के लिए 15 लाख रूपए जिला पंचायत उपाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपए तथा जिला पंचायत के 10 सदस्यों के लिए प्रतिसदस्य 04 लाख रूपए इस प्रकार कुल 65 लाख रूपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना का अनुमोदन सभी की सहमति से किया गया।
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर, श्री प्रेमचंद पटेल, श्री संदीप कंवर, श्री रामनारायण उरैती, श्रीमती गोदावरी राठौर, श्रीमती रामेश्वरी जगत, श्रीमती नीलिमा धृतलहरे, श्रीमती उर्मिला मरकाम, श्रीमती प्रीति कंवर, श्रीमती कमला देवी राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष पोड़ी-उपरोड़ा श्रीमती संतोष पेंद्रो, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद राठौर, विधायक प्रतिनिधि श्री रामनारायण शराफ सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Must Read