HomeBreaking News बागों हसदेव बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे 6 लोग फंसे पानी के...

 बागों हसदेव बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे 6 लोग फंसे पानी के तेज बहाव में, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत स्थित बागों हसदेव बांध में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिकनिक मनाने गया एक परिवार पानी के तेज बहाव में बह गया।
जानकारी के अनुसार बांगो हसदेव बांध में पिकनिक मनाने पहुंचा परिवार के लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे। सीएसईबी के हाइड्रल पावर प्लांट के में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा हैं की पानी छोड़ने से पूर्व सायरन बजाया गया था, लेकिन सायरन को नजर अंदाज करना परिवार को काफी महंगा पड़ा। फिलहाल बांगो पुलिस, डायल 112 और सीएसईबी के अधिकारियों की मशक्कत के बाद पानी के तेज बहाव को कम करके सभी 6 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया हैं।

Must Read