HomeBreaking Newsनिगम क्षेत्र अंतर्गत विद्युतगृह हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में किया गया समाधान...

निगम क्षेत्र अंतर्गत विद्युतगृह हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में किया गया समाधान शिविर का आयोजन

सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम से नागरिकगण हो रहे लाभान्वित – राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल

शिविर में पांच हजार 387 लोग राशन, पेंशन, आदि सुविधाओं से हुए लाभान्वित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोसाबाड़ी जोन, पं.रविशंकर शुक्ल जोन व बालको जोन के वार्ड क्र. 17 से 42 तक के लिए विद्युतगृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा पूर्व में आज सरकार तुहर द्वार योजनांतर्गत वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पांच हजार 387 लोग राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा लाभांश, राजस्व प्रकरणों, फौती, नामांन्तरण आदि सुविधाओं से लाभान्वित हुए। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने की। कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार-तुहर द्वार योजना आमनागरिकों की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निराकरण की दिशा में अत्यंत कारगार साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी योजना के तहत आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ नागरिकों को मिल रहा है, उन्हें अपने कार्याे हेतु कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा बल्कि अधिकारी कर्मचारी स्वयं उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं तथा उनकी समस्याएं जानकर उसका निराकरण कर रहे हैं। सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने शिविर में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वयं चलकर आपके घर द्वार पहुंच रही है, आपकी समस्याएं व शिकायतें पूछ रही है, उनका निराकरण कर रही है, यह शासन की अत्यंत प्रशंसनीय पहल है। उन्होने कहा कि हम नेता के रूप में नहीं बल्कि एक जनप्रतिनिधि व जनसेवक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जनता जनार्दन की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर उन्हें दूर करें, तभी हमारी सार्थकता है। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निगम क्षेत्र में सरकार तुहर द्वार योजना के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर अत्यंत सार्थक साबित हो रहे हैं, लोगों की समस्याएं दूर हो रही हैं, उनकी शिकायतें खत्म हो रही है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार तुहर द्वार कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद समाधान शिविर लगाए गए व कार्यक्रम संचालित किए गए, अब इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सरकार तुहर द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है। नागरिकों का बहुत ही अच्छा सहयोग इस कार्यक्रम को मिल रहा है। उन्होने कहा कि नागरिकों को पेंशन, राशन कार्ड सहित अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पडे़, उनके घर पहुंचकर ही इनका समाधान कर दिया जाए, यही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। इस दौरान आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जनप्रतिनिधि सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल सहित निगम के एम.आई.सी.सदस्यगण, वार्डाे के पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण सहित नागरिकगण मौजूद रहे।

समस्याओं का हुआ निराकरण, 5387 लोग लाभान्वित – निगम के वार्ड क्र. 17 से वार्ड क्र. 42 तक हेतु आयोजित किए गए आज के वृहद समाधान शिविर से पूर्व ही विभिन्न समस्याओं, शिकायतों व मांगों से संबंधित 5387 आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण विभिन्न विभागों के माध्यम से कराया गया। नगर पालिक निगम केारबा के 3348, राजस्व विभाग के 319, खाद्य विभाग के 988, महिला एवं बाल विकास विभाग के 103, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 15, श्रम विभाग के 29, उद्यान विभाग के 15, मछलीपालन विभाग 01, कृषि विभाग 28, छ.ग.रा.वि.कम्पनी के 169, शिक्षा विभाग 62, समाज कल्याण विभाग के 17, आदिवासी विकास विभाग के 288, सहकारिता विभाग के 05 आवेदनों का निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण- वृहद समाधान शिविर के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान नगर पालिक निगम केारबा के 20 राशन कार्ड का वितरण, कृषि विभाग से 05 विद्युत पम्प, 03 ब्रशकटर, 04 थैला उडद बीज, 16 थैले मक्का बीज, समाज कल्याण विभाग से 05 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, 05 रो-लेटर, 04 एम.आर.किट, 03 श्रवण यंत्र, मछलीपालन विभाग से आईसबाक्स, सहकारिता विभाग से 05 हितग्राहियों को नकद 01 लाख 76 रूपये व श्रम विभाग से 29 असंगठित कर्मकार प्रमाण पत्र आदि का वितरण हितग्राहियों को किया गया।

Must Read