बीमार मरीजों को लाने-ले जाने में होगी सहुलियत, सांसद ने एम्बुलेंसो को रानी धनराज कुंवर पीएचसी से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं मे बढोत्तरी करने के उद्देश्य से सांसद मद से सात एम्बुलेंस प्रदान किये है। जिले को सात नये एम्बुलेंस मिल जाने से बीमार मरीजो को लाने ले जाने और आपातकालीन स्थितियों मे मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल मे ले जाने के लिए सहुलियत होगी। सांसद श्रीमती महंत ने राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कोरबा निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 11 स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सातो एम्बुलेंसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्रीमती महंत द्वारा प्रदान किये गये सातो एम्बुलेंस जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो मे संलग्न होकर मरीजो के लाने ले जाने में सेवाएं प्रदान करेंगी। सात एम्बुलेंसो का संचालन जीवन दीप समिति द्वारा किया जाएगा। सभी सात एम्बुलेंस पूर्ण रूप से वातानुकुलित है। एम्बुलेंसो मे प्राथमिक उपचार किट, आक्सीजन कान्सनट्रेटर, आक्सीजन सप्लाई तथा डिटेचेबल स्टेªचर भी उपलब्ध है।
सांसद श्रीमती महंत द्वारा प्रदान किये गये एम्बुलेंसो मे से करतला क्षेत्र मे दो, पोडीउपरोडा मे दो तथा पाली, कोरबा, कटघोरा क्षेत्रों मे एक-एक एम्बुलेंस स्वास्थ्य केन्द्रो मे संलग्न होकर मरीजों को लाभान्वित करेंगी। एम्बुलेंसो के शुभारम्भ अवसर पर सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं मे लगातार बढोत्तरी हो रही है। इसी कडी में मरीजो की सुविधा और आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को सही समय मे बेहतर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने अस्पताल मे भर्ती के लिए यह एम्बुलेंस काम आयेंगे। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सांसद श्रीमती महंत द्वारा एम्बुलेंस प्रदान करने की पहल प्रशंसनीय है। इन एम्बुलेंसो के मिल जाने से दूरस्थ क्षेत्रों मे रहने वाले लोगो को भी दुर्घटना और बीमारी मे अस्पतालो मे भर्ती के लिए सुविधा मिलेगी।