ग्रामीणों को फोर्टिफाइड चांवल के लाभ के बारे में किया जागरूक, गौठान में महिलाओं द्वारा किये जा रहे आजीविका गतिविधियों का लिया जायजा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत मदनपुर पहुंचकर शासकीय राशन दुकान और गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती साहू नें मदनपुर में स्थित राशन दुकान में ग्रामीणों को दिये जा रहे खाद्य सामग्री चावल, शक्कर, नमक आदि की वितरण की जानकारी दुकान प्रभारी से ली। उन्होनें ग्रामीणों को दिये जा रहे फोर्टिफाइड चांवल वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती साहू ने ग्रामीणों से भी राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि प्लास्टिक चांवल की बाते भ्रामक है। फोर्टिफाइड चांवल पौष्टिक तत्वों से भरपूर है। यह चांवल कुपोषण से लड़ने में कारगर है। फोर्टिफाइड चांवल में आवश्यक मात्रा में पोषक तत्व मिले होने के कारण यह चिपचिपा और लचीला होता है। उन्होंने राशन दुकान में खाद्य सामग्री लेने आए ग्रामीणों से राशन की गुणवत्ता तथा समय पर राशन मिलने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दुकान प्रभारी को समय पर हितग्राहियों को सही गुणवत्ता के खाद्य सामग्रियों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय राशन दुकान ढेलवाडीह के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को वितरण किए जाने वाले चावल, चना, शक्कर, नमक आदि के स्टॉक को भी देखा। उन्होंने राशन दुकान तक आने में असमर्थ बुजुर्ग हितग्राहियों को राशन पहुंचाने के लिए नॉमिनी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिससे बुजुर्गों को राशन दुकान तक आना नहीं पड़ेगा और उनके राशन को नॉमिनी के द्वारा उठाव कर हितग्राही बुजुर्ग तक पहुंचाया जा सकेगा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, पाली अनुविभाग के एस.डी.एम. श्रीमती ममता यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने अनुविभाग पाली प्रवास के दौरान ग्राम मदनपुर में संचालित गौठान का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर नें गौठान में संचालित आजीविका संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ पशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं और चारागाह का भी अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में पहुंचकर महिला स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे आजीविका संवर्धन के कामों की जानकारी ली। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे गोबर खरीदी और गोबर से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के बारे में भी जानकारी ली। मदनपुर गौठान में कार्यरत शक्ति स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि समूह द्वारा लगभग 02 लाख 60 हजार रूपये का वर्मी खाद बनाकर बेचा जा चुका है। कलेक्टर श्रीमती साहू नें महामाया स्व. सहायता समूह द्वारा मधुमक्खी पालन के किये जा रहे के बारे में जानकारी ली। समूह की महिलाओं ने बताया गौठान में 12 बक्सो में मधुमक्खी का पालन शहद उत्पादन के लिए किया जा रहा है। शहद उत्पादन शुरू होने पर समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ होगी। गौठान में श्रद्वा स्व. सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मछली पालन का भी काम किया जा रहा है। समूह की महिलाओं ने मछली बेचकर लगभग 25 हजार रूपये का आय प्राप्त कर चुकी है। कलेेक्टर श्रीमती साहू ने गौठान में अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के जिए के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।