छत्तीसगढ़/कोरबा :- महात्मा गाँधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के सम्बन्ध में ग्रामीणों में जागरूकता लाने तथा नये प्रावधानों के बारे अवगत कराने के उद्देश्य से सोमवार को ग्राम पंचायतो में मनरेगा कार्य स्थल पर रोजगार दिवस का आयोजन किया गया,जहाँ पर श्रमिको को उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी .
श्री नूतन कुमार कंवर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा द्वारा सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतो में रोजगार दिवस मनाया जाये तथा मनरेगा श्रमिको के हितों की जानकारी उन्हें दी जाये जिसके परिपालन में ग्राम पंचायतो में रोजगार दिवस मनाया गया.
ग्रामों में मनरेगा के कार्य स्थल – तालाब निर्माण,डबरी निर्माण ,सिंचाई कूप निर्माण आदि कार्यस्थल पर रोजगार दिवस मनाया गया जहाँ तकनीकी सहायक,रोजगार सहायक द्वारा श्रमिको को मनरेगा के तहत कराये जाने वाले जल सरंक्षण एवं जल संवर्धन सम्बन्धी कार्य, मातृत्व भत्ता योजना – मनरेगा कार्य में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 50 दिवस कार्य करने वाली गर्भवती,शिशुवती महिला को एक माह की मजदूरी राशि प्रदाय की जाती है .मजदूरी भुगतान प्रक्रिया,शिकायत निवारण प्रणाली ,रोजगार हेतु जॉब कार्ड एवं काम के मांग की जानकारी दी गयी.
ग्राम पंचायत मुदुनारा,पहंदा,बेंदरकोना, तुमान, जुनवानी,लीमडीह,गाड़ापाली,निर्धि, सिल्ली,कांजीपानी,बांधाखार,दमिया सरईपाली,नवापारा ढपढप,अमलडीहा,सिरमिना,बक्साही,सगुना,रतिजा,रैनपुरखुर्द आदि ग्राम पंचायतो में रोजगार दिवस का मनाया गया.
सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी, मनरेगा जिला पंचायत कोरबा