HomeBreaking Newsरीपा के कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करेंः सी.ई.ओ.

रीपा के कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करेंः सी.ई.ओ.

सी.ई.ओ. ने गौठानों का किया निरीक्षण
कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के दिये निर्देश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- दिनांक 07.03.2022/श्रीमती रानू साहू कलेक्टर कोरबा के निर्देशानुसार सोमवार को श्री नूतन कुमार कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने अमरपुर गौठान एवं कापूबहरा गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपअभियंता, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक को निर्देश दिये की कार्यों में तीव्रता लाते हुए रीपा के कार्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण किये जाये।
कलेक्टर कोरबा द्वारा ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न गतिविधियों के अवसर उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत विजयपुर, (अमरपुर) एवं कापूबहरा पोेड़ी उपरोड़ा के आदर्श गोठान के लिए रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री कुमार ने अमरपुर में तकनीकी अमले को निर्देश दिये कि गौठान में बकरी आश्रय व कुक्कुट शेड आदि निर्माण कार्य तकनीकी गुणवत्ता से पूर्ण कराये। पशुओं कीे सुविधा अनुसार पशु आश्रय बनाये जायें। गोठान एवं चारागाह में भूमि समतलीकरण कार्य 03 दिवस में पूर्ण करायें। चारागाह में फलदार, औषधीय पौधे- चिकू, पपीता, एलोवेरा, स्टीविया, नैपियर ग्रास आदि लगाये जायें। उन्होने निर्माणाधीन रीपा शॉपिंग काम्लेक्स परिसर को फेसिंग से सुरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये गोठान को रीपा में तब्दील करने के लिए स्थानीय उत्पाद, स्थानीय सामाग्री का उपयोग किया जाये। उन्होने कहा कि रीपा परिसर को काष्टकला, बांस कलाकृतियों से आकर्षक बनाया जाये।


उन्होने निर्देश दिये कि ग्रीष्म काल को दृष्टिगत करते हुए गोठान एवं चारागाह में पर्याप्त बिजली, पानी की व्यवस्था शीघ्र ही करायें। कापूबहरा गौठान के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गति लाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये। कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गोठान में भूमि समतलीकरण 03 दिवस में तथा कूप निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराया जाये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा के अभिसरण से चारागाह परिसर में पपीता, मुनगा की नर्सरी तैयार करने हेतु उद्यानिकी विभाग को तकनीकी सहयोग देने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।

Must Read