HomeBreaking Newsसावधान : कोरबा में बढ़े कोरोना के मरीज, एक ही दिन में...

सावधान : कोरबा में बढ़े कोरोना के मरीज, एक ही दिन में मिले 40 नए संक्रमित, ऐसे ही बढ़ते रहे कोरोना के मरीज तो कभी भी हो सकता है नाइट कर्फ्यू से पूर्ण कर्फ्यू , रहे सावधान, करें कोविड प्रोटोकॉल का प्रोटोकॉल का पालन

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोरबा जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। रविवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 40 नए संक्रमित जिले में दर्ज हुए हैं। कटघोरा और कोरबा विकासखंड हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित हो रहा है। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर क्षेत्र से 18 तथा पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। आज कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी टाऊनशिप, कटघोरा वार्ड-3, गोयल चाल, वार्ड-14 कारखाना एरिया, सुभाष नगर दीपका, झाबर, छुरीकला वार्ड-6 व 7, कसनिया क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं। कोरबा विकासखंड में एमपी नगर, पावर इम्पिरिया, ईएसआईसी हॉस्पिटल, परसाभाठा बालको, एसईसीएल एजीएम कालोनी कोरबा, पथर्रीपारा, आरएसएस नगर, एमपी नगर विस्तार, मानिकपुर, टीपी नगर, साडा कालोनी बालको, ओम फ्लेट रामपुर, बीच बस्ती जामबहार से संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड के ग्राम पहाड़जमड़ी, औराभाठा व अलगीडांड़ से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं।

- Advertisement -

देश में जिस प्रकार से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वही कोरबा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसे देखते हुए जल्द ही देश सहित अनेक राज्यों में तीसरी लहर की संभावना बढ़ गई है जिसे लेकर हमें सावधान रहने की जरूरत है और कोविड के नियमों का पालन करना सभी को जरूरी है, सावधान रहें सुरक्षित रहें ।

Must Read