स्त्री , पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद, योग एवं एक्यूप्रेसर चिकित्सा परामर्श शिविर दिनाँक 05 जनवरी 2022 बुधवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित ख्यातिलब्ध चिकित्सक वैद्य डॉ.रजत कुमार शुक्ला देंगे सेवायें
संवेदना चिकित्सा केंद्र की एक्यूप्रेसर थेरेपिस्ट डॉ. ताम्रज्योति बघेल करेंगी एक्यूप्रेसर पॉइंट द्वारा उपचार
छत्तीसगढ़/कोरबा :- 5 जनवरी पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 27 वें एवं भारत स्वाभिमान के 13 वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच तथा स्त्री , पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद, योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा परामर्श शिविर दिनाँक 05 जनवरी 2022 बुधवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर के विषय मे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक अनुभव रखने वाले ख्यातिलब्ध चिकित्सक वैद्य डॉ.रजत कुमार शुक्ला सेवायें देंगे। साथ ही शिविर में आये रोगियों की रोगों से संबंधित रोगोपचार हेतु एक्यूप्रेसर पॉइंट की निशुल्क जानकारी संवेदना चिकित्सा केंद्र की एक्यूप्रेसर थेरेपिस्ट डॉ. ताम्रज्योति बघेल द्वारा दी जायेगी। साथ साथ मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच निःशुल्क की जाएगी। साथ ही रोगियों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोगियों के लिए लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा ।साथ ही शिविर में आये रोगियों के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रकाशित उपयोगी लाभकारी स्वास्थ्य पत्रिका योग संदेश भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी ।पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।