छत्तीसगढ़/कोरबा :- विगत कुछ दिनों से बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में जुआ , सट्टा पट्टी खेलने की शिकायत मिल रही थी जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा इनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया किसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक अधीक्षक दर्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में जुआरियों के गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 21.01.2022 को जरिये मुखबीर थाना प्रभारी बांकीमोंगरा निरीक्षक राजेश जांगड़े की खबर मिली कि बनवारी साईड के पास कुछ सटोरी लोग सददा पढ़टी कागजात के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर सटटा खेल रहे हैं । सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर सूचना के अनुसार घेरा बंदी किया गया . मौके पर बनवारी साईड आम रोड के पास दबीस देने पर कुछ सटोरी मौके से पुलिस को देखकर फरार हो गये । मौके पर 02 सटोरी को पकड़ा गया । सटोरियों से कुल 2100 रूपये ( इक्कीस सौ रूपये ) नगद , सट्टा पट्टी का कागजात जप्त किया गया इनके विरूद्ध थाना बांकीमोंगरा 4 के जुआ एक्ट कायम कर कार्यवाही की गई है । जुआरियों के नाम निम्नानुसार है -01 . छोटे लाल पिता अगनु राम जाति सतनामी उम्र 35 साल 02. भरत लाल पिता केदारनाथ जाति साहू उम्र 61 साल सभी साकिनान बनवारी साईड , थाना – बांकीमोंगरा , जिला – कोरया ( छ.ग. ) है ।