आरोपियों से भारी मात्रा में कुल 2200 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किया गया जप्त
छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर कोरबा जिला में अवैध शराब, गाँजा, जुआ, सट्टा, कबाड़ की कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी को कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में नगर निरीक्षक कोतवाली एम. बी. पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा जरिए मुखबीर सूचना के गोकुलगंज सीतामणी कोरबा क्षेत्र में 01. सुनील यादव पिता जवाहर लाल यादव उम्र 42 साल तथा 02.जांजगीर पेन्ड्री निवासी महेन्द्र साहू पिता किशन साहू उम्र 36 साल तथा अपचारी बालक अपने कब्जे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई टेबलेट रखकर आम लोगो को मोटर सायकल में घूम घूम कर बेच रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो के तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया जो घटनास्थल गोकुलगंज सीतामणी पहुंचकर घेराबंदी किये जो मोटर सायकल से आ रहे 01. सुनील यादव 02. महेन्द्र साहू तथा अपचारी बालक को रोककर पूछताछ कर तलाशी लिया गया जो आरोपियों से काला रंग के बैग में तथा पॉकिट में रखे कुल 2200 नग नशीली प्रतिबंधित टेबलेट Alprazolam Tablets IP 0.5 mg कीमती रकम 5447रू जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर नार्कोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में उप निरी० नागेश तिवारी, सउनि अजय सिंह, अश्वनी वर्मा, आर दिलेर मनहर, कंवल चन्द्रा, गंगेश्वर प्रसाद राय, सुनील राजपूत तथा सायबर सैल कोरबा प्रभारी उप निरी० अजय सोनवानी, प्र० आर० गुनाराम सिंहा, राजेश कंवर, आर० सुशील यादव, आलोक टोप्पो की विशेष सराहनीय भूमिका रही।