छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान जाहिर करने अपील अधिकारियों ने किया है। इसी तारतम्य में विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आज विकासखंड कटघोरा के ग्राम हुंकरा में कटघोरा एसडीएम श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर और जनपद पंचायत के सीईओ श्री वीके राठौर ने मनरेगा स्थल पर श्रमवीरों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का किया सम्मान ।