छत्तीसगढ़/कोरबा :- सीएसईबी कॉलोनी निवासी एक महिला ने चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी सोमू अग्रवाल, अमन परवेज, राहुल पटेल,अंजीत देय एवं अन्य के द्वारा दिनांक 28.04.2022 को दोपहर 04.00 बजे उनके घर में घुसकर प्रार्थिया की 16 वर्षीय नाबालिक लडकी से अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट कर, जान से मारने की धमकी दिया गया है ,जिस पर चौकी रामपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 407 / 2022 धारा 451, 452,354,294,323, 506, 34 भादवि 08 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरणविवेचना में लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन पर लगातार आरोपियो का तलाश किया जा रहा था ,प्रकरण के मुख्य आरोपी सोमू अग्रवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था , आरोपी अजीत बेक और राहुल पटेल को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,
सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 200 रामस्वरुप चन्द्रा, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेन्द्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।