HomeBreaking Newsयुवा विधिक जागरूकता सेमिनार 22 फरवरी से 3 मार्च तक

युवा विधिक जागरूकता सेमिनार 22 फरवरी से 3 मार्च तक

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला न्यायाधीश श्री बी. पी. वर्मा के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में युवा विधिक जागरूकता सेमिनार 22 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 श्रीमति अंजलि सिंग द्वारा शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में महिलाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में विधिक जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही दहेज प्रताड़ना अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, क्रूरता, ( पति एवं पति के नाते द्वारा ) एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के विषय में कानूनी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में युवाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य एवं कानूनी जागरूकता, सहित विधिक जागरूकता के तहत 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Must Read