घोटाले करने वालों के कुछ दिन बचे हैं चैन की नींद सो ले भाजपा की सरकार बनी की तो उल्टा लटका कर सीधा करेंगे
छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतिम चुनाव प्रचार पर कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के पक्ष में प्रचार प्रसार करने आए अमित शाह ने छत्तीसगढ की भूपेश सरकार और सरकार के राजस्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक जय सिंह अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा हालांकि उन्होंने विधायक जय सिंह अग्रवाल का नाम लिए बिना कहा सेठ जी पहले ठेकेदार फिर विधायक बने लेकिन राजस्व मंत्री बनते ही जिनका घोटालों का क्षेत्रफल कोरबा था वह बड़ा होकर पूरा छत्तीसगढ़ हो गया, उन्होंने पहले चरण पर संपन्न हुए छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पर उद्बोधन करते हुए कहा कि अबकी बार भूपेश कका साफ, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मामले पर उन्होंने कहा कि अबकी बार भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, इसके साथ-साथ उन्होंने जनता से अबकी बार तीन दीपावली मनाने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया जिसमें पहले दीपावली आप मना चुके हैं दूसरी दीपावली मतदान कर मानेंगे और तीसरी दीपावली अयोध्या में रामलाल के विराजित होने पर मनाए जाने की बात कही, उन्होंने अनेक छत्तीसगढ़ में हुए घोटाले की बात करते हुए कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा घोटाला नहीं देखा जो यह सरकार गोबर में भी घोटाला की है भूपेश कका ने गाय के गोबर में भी गोठान बनाकर घोटाला किया, रमन सरकार ने इस पिछड़े और बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया था आपने उसको घोटाले का हब बनाकर छोड़ दिया, हमारी सरकार बनी तो घोटाले की जगह शिक्षा का हब बनाया जाएगा । उन्होंने कोरबा विधायक जयसिंह पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि घोटाले करने वालों के कुछ दिन बचे हैं चैन की नींद सो ले भाजपा की सरकार बनी की तो उल्टा लटका कर सीधा करेंगे । उन्होंने अनेक मोदी गारंटी योजनाओं के विषय में जनता के बीच बातें रखी ।