छत्तीसगढ़/कोरबा :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा इस वर्ष की थीम ऑनली वन अर्थ के आधार पर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मिनीमाता स्मृति उद्यान में पौधा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। साथ ही एक जुलाई से प्लास्टिक का उपयोग नही करने आमजनो से अपील भी की गयी। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री अंकुर साहू द्वारा कार्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।