छत्तीसगढ़/रायपुर :- प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) को लेकर आयोजित प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया ने कार्यशाला में भाग लेते हुए कार्यक्रम की गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यशाला में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, तथा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला का संचालन एवं संयोजन वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री लता उसेंडी जी, महामंत्री श्री अखिलेश सोनी जी, यशवंत जैन जी, नवीन मार्कंडेय जी, सहित कैबिनेट मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षगण एवं बी.एल.ए.-1 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान निर्वाचन सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा की गई।
















